
कोलकाता । लायंस जिला 322 बी 1 एवम् बी 2 के लायंस क्लब्स द्वारा तीन दिवसीय एसबीआई लायंस डिस्को डांडिया का सफल आयोजन महासप्तमी, महाअष्टमी और महानवमी को सम्पन्न हुआ । देवी जगदम्बा की आरती से प्रारंभ इस कार्यक्रम में लायंस सदस्यों, उनके परिवार के सदस्यों एवं अनेक अतिथियों ने शामिल होकर कार्यक्रम का आनंद लिया । प्रतिदिन विभिन्न राउंड के माध्यम से विजेताओं को पुरस्कृत किया गया । मेलोडी मेकर्स म्यूजिकल ग्रुप ने तीन दिवसीय डांडिया में संगीतमय प्रस्तुति से भाव विभोर किया । प्रख्यात गायक मनोज दुबे, रितेश भाई, बॉबी और जेनी ने अनुराग मोहता एवं महेंद्र जैन के साथ सभी डांडिया एवं गरबा खेलने वालों को भाव विभोर किया । डीजे हैप्पी अपने अनूठे अंदाज में डीजे राउंड के माध्यम से लोगों का मनोरंजन करते नजर आये । कार्यक्रम का संचालन महेंद्र जैन एवम अनुराग मोहता ने किया । संयोजक पूर्व जिला गवर्नर लायन महेंद्र जैन एवं लायन त्रिलोक राजगढ़िया ने बताया डिस्ट्रिक्ट 322बी 1 की डीजी सलोनी साल्वे ने दीपक प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । पीडीजी गोपाल अग्रवाल, पवन बेरी, अमित बोथरा, नरेश दारुका, गोपी धुवालिया, बी एस केडिया, मनीषा अग्रवाल, अशोक गुप्ता, मुरारी मुरारका, प्रदीप नैयर, अशोक पारीक, बाबूलाल बंका, अरुण जैन वीडीजी स्वाति गोस्वामी, प्रमिल रूंगटा, आशीष झुनझुनवाला, लायन नितिन अग्रवाल एवं कैबिनेट के गणमान्य सदस्य उपस्थित थे । पवन मुरारका, दिलीप बंसल, प्रेम अग्रवाल, दीपक खेतावत सुप्रिया सिंह, अनूप अग्रवाल, विनीत केडिया, बिपिन रस्तोगी, कृष्ण केसरी, अनिमेष राय, विवेक अग्रवाल, अजय अग्रवाल, अशोक पांडेय, सुजीत जालान, मनमोहन बागड़ी, महावीर जैन, पारस अग्रवाल लायन बंधुओं के साथ सक्रिय थे । मुख्य प्रायोजक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के जनरल मैनेजर सुनील कुमार ने विजताओ को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया ।
