
कोलकाता, 14 अक्तूबर (शंकर जालान)। देवी के गुणगान और प्रचार प्रसार में जुटी स्वयंसेवी संस्था मां के परिवार की ओर से शारदीय नवरात्र की महासप्तमी (वृहस्पतिवार, 10 अक्तूबर 2024) की शाम पाथुरियाघाट स्ट्रीट स्थित राधे-राधे में श्री शाकंभरी सेवा समिति (गणेश गढ़) को सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्वामी अनंत बोध चैतन्य महाराज मां का परिवार के कर्मठ सदस्य सच्चिदानंद पारीक संचालनकर्ता महावीर बजाज की मौजूदगी में सम्मान-पत्र स्वीकार किया सेवा समिति के सदस्य व पत्रकार शंकर जालान, सुनील शर्मा, रोहित लखोटिया, सुनील मिश्रा, बिजेंद्र मूंधड़ा, रोहित शर्मा, सुरेश रुंगटा व संदीप टंडन ने।
