
दुर्गापुर। पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर के कोकओवेन थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रगति पल्ली और सुभाष पल्ली के बीच सड़क दुर्घटना में दो बहनों की मौत हो गई. घटना के प्रतिवाद में स्थानीय लोगों ने सड़क अवरोध कर विक्षोभ जताया. पुलिस मौके पर पहुंच कर परिस्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने मृतक बहनों का नाम आंचल सोनकर (12) और अर्पिता सोनकर (7) बताया है. पुलिस दोनों शवों को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम हेतु दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज दिया है.
