

कोलकाता । पी एस मैग्नम, वी आई पी रोड में दुर्गोत्सव, नवरात्र उत्सव, दशहरा भक्ति भाव से मनाया गया । मुकेश अग्रवाल ने बताया विधायक अदिति मुंशी, पार्षद देवराज चक्रवर्ती एवम अतिथियों ने दुर्गोत्सव में देवी दुर्गा की प्रतिमा के अलौकिक दर्शन कर सुख – शान्ति की कामना की । नव दिवसीय उत्सव में पी एस मैग्नम स्थित मंदिर में निवासियों ने सपरिवार देवी दुर्गा की पूजा अर्चना की । सनातन हिन्दू धर्म, वैदिक परम्परा में देवी दुर्गा के 9 रूपों की पूजा की जाती है, शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, सिद्धिदात्री । अम्बे तू है जगदम्बे काली …. सामूहिक आरती के बाद नवमी को कन्याओं का पूजन कर उपहार प्रदान किया गया । मुकेश अग्रवाल, जय कुमार सुराणा, सार्थक श्रीमाल, रवि शंकर अग्रवाल, विनोद गोयल, सुंदरलाल बागड़ी, श्रीबल्लभ दुजारी, अंकुश विद्यासरिया, कमल गाड़ोदिया, किरण गांधी, किशन मित्रुका, मनीष लाखोटिया, नेहुल चांदगोठिया, नारायण दास भट्टर, रोहित बगड़िया, संजय पृथानी, सुशील अग्रवाल, संदीप शर्मा एवम लेडीज विंग ने सभी का स्वागत किया । दशहरा पर्व की सभी ने परस्पर शुभकामना दी ।
