आसनसोल (संवाददाता):आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स की वर्ष 2022-24 के कार्यकारणी कमेटी चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है। वर्ष 2022-24 कार्यकारणी कमेटी चुनाव की घोषणा मुख्य चुनाव अधिकारी जगदीश प्रसाद केडिया ने चुनाव की अधिसूचना जारी किया। इस बार 2 जून को मतदान होंगे गौरतलब है कि पिछले चेंबर के चुनाव के दौरान काफी खींचतान हुई थी अब देखना है इस बार आम सहमति बनती है या मतदान होता है।