
कोलकाता । गिरीश पार्क (विवेकानन्द रोड) में हिन्दू महासभा सार्वजनिक दुर्गा पूजा का उद्घाटन धीरा रॉय (बंगाल ज्वैलरी) ने पूजा कमेटी के अध्यक्ष पार्षद राजेश सिन्हा एवम गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में किया । विजय मेहरा ने बताया परम्परागत 80 वें वर्ष में उत्सव में लिथुआनिया (यूरोप) से पधारे अनन्त बोध चैतन्य महाराज ने आद्य शक्ति भगवती देवी दुर्गा के अलौकिक दर्शन कर आयोजकों को शुभकामना दी । इस वर्ष पूजा पंडाल को बांग्लादेश के बंदरवन में शान्ति के प्रतीक बौद्ध धर्म के स्वर्ण मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है । जे के जाजोदिया, मुकेश मेहरा, रामरतन सिंह, कैलाश सुल्तानिया, डॉ. श्यामल घोष, नरेश मेहरा, तरुण नेवटिया, मनोज पराशर, अनिल राय, रवि ओझा, आदित्य खन्ना, हरिकिशन टंडन, उमाशंकर कपूर, भोलानाथ टंडन, कमल मेहरा एवम गणमान्य अतिथियों, श्रद्धालुओं ने आस्था, भक्ति भावना से पूजा – अर्चना की ।
