कोलकाता । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और पास के हावड़ा जिले में पिछले 12 घंटों में लगी आग की तीन बड़ी घटनाओं में एक प्लास्टिक कारखाने सहित दो बड़े-बड़े गोदाम जलकर खाक हो गए हैं। पहली घटना हावड़ा की है। यहां के प्लास्टिक कारखाने में रविवार देर रात बड़ी आग लग गई थी। इसकी भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कई सौ मीटर दूर से भी आग की ऊंची लपटें देखी जा सकती थीं। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं लेकिन प्लास्टिक का कारखाना होने की वजह से यहां ज्वलनशील सामानों की अधिकता थी और आग तेजी से फैलने लगी थी। हालांकि गनीमत रही कि उसी समय तेज बारिश होने लगी जिसकी वजह से आग को काबू पाने में मदद मिली। हालांकि डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद इस पर काबू पाया गया। कारखाने का अधिकतर सामान जलकर खाक हो गया है। प्रारंभिक तौर पर अंगाजा लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी हालांकि इसके वास्तविक कारणों को समझने के लिए जांच टीम गठित की जा रही है। कारखाने में अग्निशमन व्यवस्था पुख्ता थी या नहीं इसकी जांच होगी।
इसी तरह से रात 1:30 बजे के करीब कोलकाता के महर्षि देवेंद्र रोड के गोदाम में आग लग गई थी। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब गो घंटे की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया। साथ ही पोस्ता के सुखलाल जौहरी स्ट्रीट के कपड़े के गोदाम में भी बड़ी आग लग गई थी। देर रात लगी इस आग को काबू करने के लिए अग्निशमन विभाग की छह गाड़ियों को सोमवार सुबह तक मशक्कत करनी पड़ी थी। दोनों ही गोदामों में आग लगने के कारणों के बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है लेकिन शॉर्ट सर्किट को प्रारंभिक कारण के तौर पर देखा जा रहा है। यहां भी आग लगने के कारणों की जांच होगी और गोदाम में अग्निशमन व्यवस्था पुख्ता थी या नहीं इस बारे में भी जांच की जाएगी।