
बराकर। आसनसोल नगर निगम के वार्ड 66 के मुरली नगर में सड़क के बीच ड्रेन वर्षों से जर्जर अवस्था से लोगो का जीना बेहाल था, जहा सड़क पर आने जाने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, काफी कठिनाइयों के बाद मामले को लेकर स्थानीय महिला व लोगों ने पार्षद को कई बार ड्रेन और सड़क मरम्मत के लिए गुहार लगाई, लेकिन पार्षद के कानो पर जु तक नही रेंगी, बोलने पर पार्षद ने लोगों को खुद कहा की, यह छोटा सा समस्या है आप लोग खुद अपने निजी खर्च से कर ले, स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क पर एक बडा ड्रेन है जो काफी खराब अवस्था में था, जिसे लेकर पार्षद को कहा तो प्रसाद ने अपने खर्चे से कार्य करने की बात की, तभी हम स्थानीय लोगों ने वार्ड अध्यक्ष बदरे आलम महिला वार्ड अध्यक्ष आशा देवी अंकुश मंडल के पास गए और अपना समस्या का समाधान करने के लिए कहा, आशा देवी बदरी आलम और अंकुश मंडल ने फैरान मामले को लेकर निगम के मेयर विधान उपाध्याय के पास जाकर एक लिखित आवेदन दिया , जहा कहा की पूजा एवं छठ को देखते हुए इस कार्य को जल्द करने की कृपा करे, मेयर ने तत्परता दिखाते हुए 15 दिनों के भीतर ड्रेन व सड़क का काम आरंभ करवाया, इस कार्य को लेकर स्थानीय लोगों ने मेयर विधान उपाध्याय से खुशी का इजहार किया, वही पार्षद को लेकर जबरदस्त नाराजगी जताई है।
