दुर्गा पूजा के मद्देनजर आसनसोल नगर निगम की ओर निकाला गया पांच टेबलो

आसनसोल। आसनसोल नगर निगम के तरफ से दुर्गा पूजा के शुभ उपलक्ष पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 5 टैबलो निकला गया। टेबलो का उदघाटन निगम के उपमेयर वशीमुल हक, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी ने झंडा दिखाकर रवाना किया। यह टैब्लो निगम क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में घूमकर दुर्गा पूजा के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे और लोगों को दुर्गा पूजा की शुभकामना देंगे। इसके साथ ही लोगों को साफ सफाई डेंगू सहित अन्य विषयों के बारे में जागरूक भी करेगा। इस संदर्भ में उपमेयर वशीमुल हक ने कहा कि दुर्गा पुजा को देखते हुए निगम की तरफ से टैबलो निकाले गए हैं। यह निगम इलाके के विभिन्न क्षेत्रों में घूमेंगे और लोगों को दुर्गा पूजा की शुभकामना देने के साथ ही उन्हें विभिन्न विषयों को लेकर जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदर्शों पर चलते हुए आसनसोल नगर निगम भी हमेशा विभिन्न त्योहारों के अवसर पर इस तरह के टेबलो निकलता है। उन्होंने कहा कि आसनसोल की धरती गंगा,जमनी तहजीब की धरती है जहां हर कोई मिल जुलकर हर धर्म के त्योहारों में सम्मिलित होता है। वहीं एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदर्शों पर चलते हुए आज इन टैबलो का उदघाटन किया गया। यह पांच टैबलो आसनसोल नगर निगम के विभिन्न इलाकों में घूमेगी और लोगों को दुर्गा पूजा के अवसर पर शुभकामना देगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हमेशा कहती हैं कि बंगाल में सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर रहते हैं और सभी एक दूसरे के उत्सव में शामिल होते हैं। इसी सोच को ध्यान में रखते हुए इन टैबलों को रवाना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?