
जामुड़िया। जामुड़िया के नंदी रोड स्तिथ नजरूल सतवार्षिकी भवन(टाउन हॉल)में गुरुवार को हजार मुस्लिम समाज कमिटी की ओर से संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर आगामी 6 अक्टूबर को समाज के स्थापना दिवस के उपलक्ष में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दिया गया।इस दौरान हजार मुस्लिम समाज के महासचिव अब्दुल कयूम ने कहा की 6 अक्टूबर रविवार को हजार मुस्लिम समाज की ओर से माध्यमिक,उच्च माध्यमिक, सनातक तथा मदरसा से उत्तरीण छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।प्रत्येक वर्ष समाज की ओर से छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाता है।उन्होंने कहा की आगामी 4 अक्टूबर को समाज का 73 वा स्थापना दिवस है जिसके उपलक्ष में प्रत्येक मस्जिद में समाज से पूर्वजों का स्मरण करते हुए पार्थना किया जाएगा।उन्होंने बताया की 4 अक्टूबर 1952 को हजार मुस्लिम समाज का गठन हुआ था।श्री कयूम ने कहा की सम्मान समारोह के दौरान जामुड़िया बाराबानी इलाका के कुल 20 विधालय के टॉपर छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।उन्होंने कहा की सम्मान समारोह कार्यक्रम के दिन समाज के केंद्रीय भवन केलेजोडा में टारगेट माध्यमिक कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया जाएगा जिसमे 19 अक्टूबर से 18 दिसंबर तक छात्र छात्राओं को कोचिंग कराया जाएगा।वही सम्मान समारोह के दौरान 82 माध्यमिक,114 उच्च माध्यमिक,2 सानातक तथा 4 मदरसा उत्तरीण छात्र छात्राओं सहित कुल 250 विधार्थियो को सम्मानित करने का लक्ष्य है।इस दौरान हजार मुस्लिम समाज के अधक्ष्य हाजी अब्दुर रहीम,उपाध्यक्ष शेख कमरुद्दीन,शेख सज्जाद,महासचिव अब्दुल कयूम,शिक्षा सचिव असगर मंडल,संयुक्त सचिव अब्दुर रज्जाक,केंद्रीय कमिटी सदस्य शेख अकबर,शेख फिरोज,हाजी शेख हबीबुल,हाजी अब्दुल कादिर,शेख फुरकान,अब्दुल समाद,शेख अब्दुल बासित,शेख हैदर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
