आसनसोल। दुर्गापूजा के शुभ अवसर पर धर्मपल्ली कल्याण समिति दुर्गापूजा प्रांगण में 21 सितंबर को इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमंस राइट संगठन की ओर से ‘टैलेंट हंट’ नामक नृत्य और गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में शिल्पांचल के हजारों कलाकारों ने हिस्सा लिया, जिनमें से कई ऐसे प्रतिभावान कलाकार उभर कर सामने आए जिन्हें अभी तक उचित मंच नहीं मिल पाया था।
इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से तीन कलाकारों ने अपनी प्रतिभा से सबका दिल जीता। सीनियर गायकी वर्ग में गुलाम भाई ने पहला स्थान प्राप्त किया, वहीं सीनियर नृत्य वर्ग में शाथी दास और जूनियर नृत्य वर्ग में आशी घोष ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस आयोजन में श्री साईं ज्वेलर्स के कर्णधार राजीव बर्मन का भी अहम योगदान रहा। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। पुरस्कार के रूप में कलाकारों को चांदी का मोमेंटो और चांदी का नोट भेंट किया गया। विजेताओं ने अपनी सफलता का श्रेय आयोजन समिति और विशेष रूप से राजीव बर्मन को देते हुए उनका धन्यवाद किया। इस विषय में सुभ्रतो रॉय ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से स्थानीय कलाकारों को एक नया मंच मिलता है और उनकी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है। हम आगे भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे।
राजीव बर्मन ने कहा ने कहा कि हमारा उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाओं को एक मंच देना और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है। यह कलाकार हमारे क्षेत्र का गौरव हैं और हमें उनके विकास में सहयोग करने में गर्व महसूस होता है। इस आयोजन ने न केवल कलाकारों को प्रोत्साहन दिया बल्कि स्थानीय कला संस्कृति को भी एक नई दिशा प्रदान की है।
