
कोलकाता, 03 अक्टूबर। कोलकाता महानगर की सामाजिक और साहित्यिक संस्था ‘जन साहित्य चेतना विचार मंच ‘के कार्यक्रम में शामिल हिन्दी वरिष्ठ शिक्षक ओम प्रकाश चौबे ने कहा कि इन दोनों महापुरुषों ने देश को एक नई दिशा देने का काम किया। हिन्दी वरिष्ठ शिक्षक कालिका प्रसाद उपाध्याय ‘अशेष ‘ ने कहा कि गाँधी जी के सत्य-अहिंसा के आदर्शो का अनुसरण करते हुए देश उनके पदचिन्हों पर चल रहा है। अंग्रेजी के वरिष्ठ शिक्षक रामअवतार सिंह ने कहा कि गाँधी व शास्त्री देश की आजादी से लेकर आज तक भी उनके सिद्धांत प्रासंगिक हैं। गाँधी के परम भक्त वरिष्ठ साहित्यकार रामनारायण झा ‘देहाती’ ने अपने विचार व्यक्त किए। इस नवरात्र के शुभ अवसर पर चुनिन्दा रचनाकारों में धर्म देव सिंह, मंजू मुखर्जी, जवाहरलाल साव फौजिया अख्तर ‘रिदा’ , अयाज खान ‘अयाज ‘,परवेज अख्तर, डाॅ शाहिद फरोगी, दिनेश कुमार धानुक ने कविताए सुनाकर खूब तालियां बटोरी।समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ गीतकार चन्द्रिका प्रसाद पाण्डेय ‘अनुरागी ‘मुख्य अतिथि मौसमी प्रसाद मंच पर सुशोभित थीं।कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदीप कुमार धानुक व संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थापक दिनेश कुमार धानुक ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
