
हाट बाजार की बच्चों के अभिभावकों ने सराहना की
कोलकाता : पूजा के पूर्व लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322B1 द्वारा सभी वर्ग के 550 बच्चों के लिये सफारी पार्क में हाट बाजार मेला का आयोजन किया गया । इस मेले में गिफ्ट वाउचर के जरिये तकरीबन 550 बच्चों में प्रत्येक को 1500 रुपये का सामान प्रदान किया गया l बच्चे दिए गए वाउचर से स्टालों से अपनी मनपसंद वस्तु खरीद रहे थे l बच्चे और उनके अभिभावक काफी खुश नजर आ रहे थे l अभिभावकों ने कहा ऐसे कार्यक्रम मे आने का अवसर फिर मिलेगा तो अच्छा रहेगा l सम्मानित अतिथि विधायक देवाशीष कुमार, मेयर इन काउंसिल वैष्णो चटर्जी और बोरो चेयरमैन चैताली चटर्जी ने सेवा कार्य की सराहना की । कार्यक्रम को सफल बनाने में 30 क्लब के लायन बंधुओं का विशेष योगदान रहा । लायंस और लिओ क्लब्स के 200 से अधिक सदस्य सक्रिय रहे । लायंस क्लब के पी डी जी सुभाष मुरारका ने बताया बच्चों के लिये गिफ्ट वाउचर के अतिरिक्त भोजन का प्रबंध किया गया । हाट बाजार में कई स्टाल लगाए गये l बच्चे शॉपिंग कर अपनी जरूरत की वस्तु घर ले जाकर खुशी-खुशी दुर्गा – काली पूजा मना सके, यह कार्यक्रम का उद्देश्य है । वी डी जी मंजू चमड़िया, प्रमिल रुंगटा, पी डी जी प्रदीप नैयर, रश्मि बागला, गिरधारी लाल चमड़िया, मनीषा अग्रवाल, प्रमोद चांडक, लायन्स नॉर्थ कलकत्ता के अध्यक्ष ओ. पी बांगर, अशोक मेहता, प्रवीण छारिया, एस . एस राजपूत, मोहन लाल अग्रवाल, पवन टांटिया, अनिल मिंडा, रमेश जाजोदिया, संजय गोयनका, सुरेंद्र मंत्री, विनीता झुनझुनवाला, भगवती सराफ, आलोक बेनीरामका, नीतू बैद, एवम लायन बंधुओं तथा प्रशासन – पुलिस एवम के एम डी ए का सक्रिय सहयोग रहा ।
