कोलकाता : श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति द्वारा मेडिकल कालेज गेट न० 6 के पास में जल प्याऊ का उद्घाटन जोड़ासांको क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक तथा समिति के माननीय अध्यक्ष श्री विवेक गुप्ता के करकमलो द्वारा एवं प्रधानसचिव श्री बिमल दीवान, उप-सचिव श्री पवन बंसल एवं श्री सुभाष सवालदवाला के उपस्थिति में किया गया।
इस प्याऊ का निर्माण समाजसेवी एवं उधेगपति श्री सत्यनारायण अग्रवाल ने अपने स्व० पिताजी भाणाराम हेतमपुरिया तथा विकास अग्रवाल एवं विशाल अग्रवाल ने अपनी स्व० माताजी विमला देवी अग्रवाल की स्मृति में आर्थिक सहयोग देकर करवाया है।
इस प्याऊ से मरीजों एवं उनके परिजनों को शीतल जल का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष विवेक गुप्ता के प्रयास से अपने चिर-परिचित दानदाताओं के आर्थिक सहयोग से कोलकाता महानगर एवं इसके उपनगरीय क्षेत्रों में और भी कई जगहों पर मशीन द्वारा संचालित शीतल जल प्याऊ का निर्माण करने की योजना है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के कार्यकर्त्ता जय प्रकाश गुप्ता, मनोज चौधरी, अनिल जिंदल, सचिन मित्तल, राजेश पाटोदिया, उमा शंकर जोशी, बनवारीलाल गुप्ता, दिनेश खेमका आदि की उपस्थिती एवं सहयोग रहा।