कोलकाता । गंगासागर पीठ परिषद सेवा शिविर एवम श्री मैढ़ क्षत्रिय सभा, कोलकाता के संयुक्त तत्वावधान में स्वर्णकार भवन, बड़ाबाजार में रक्तदान एवम निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण सेवा शिविर में 66 नागरिकों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया एवम 100 से अधिक नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ । लिथुआनिया से पधारे अनन्त बोध चैतन्य महाराज ने अपने आशीर्वचन में कहा मानव जीवन की सार्थकता परोपकार, सेवा कार्य में है । स्मृति शेष राधा देवी रांधड़ मंच पर जे पी सुगन्ध ने श्री मैढ़ क्षत्रिय सभा, कोलकाता एवम मूलचंद राठी, महेश आचार्य ने गंगासागर पीठ परिषद (प. बंगाल) तथा गोवर्धन गौशाला (पुरी) में किए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी दी । समाजसेवी धनेश रांधड़, गोकरण शोरेवाल, विकास जयसवाल ने सेवा कार्यों में हरसंभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया । अतिथियों का स्वागत भास्कर सुनालिया, हरी डांवर, पूनम धूपड़, रोहित आचार्य, अर्पित भोतिका, देवीदत्त बराडिया, विजय कुल्थिया, राजेश भामा एवम कार्यकर्ताओं ने किया । दिलीप नारनोली, मालचंद चांडक, निर्मल भिवानीवाला, जयप्रकाश कुल्थिया, अशोक कुल्थिया, राजेश करनानी, मनोज आचार्य, अशोक शर्मा, राजेश बिनानी, सरोज सुनालिया, बबिता बराड़िया, ज्योति कड़ेल, आशा सुगन्ध, कविता भामा, सुनीता सुनालिया एवम कार्यकर्ता सक्रिय रहे । संचालन रवि वर्मा (मौसूण), राजेन्द्र कुमार सोनी ने किया । पोद्दार सेवा ट्रस्ट एवम नागरिक स्वास्थ्य संघ की मेडिकल टीम के प्रति धन्यवाद ज्ञापन हरी प्रकाश सोनी ने किया ।