
कोलकाता । नागरिक स्वास्थ्य संघ के सदस्यों ने पुनः निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष समाजसेवी कुंजबिहारी अग्रवाल के नेतृत्व में निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों एवम कार्यकारिणी सदस्यों को बधाई दी । अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को नेत्र चिकित्सा, परोपकार के सेवाकार्य करने की प्रेरणा दी ।चुनाव अधिकारी लक्ष्मी कुमार बियानी ने बताया उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता (डॉलर), इन्द्र कुमार डागा, सचिव विकास चन्द चांडक, उप – सचिव गोवर्धन दास मूंधड़ा, नरेन्द्र अग्रवाल एवम कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित हुए । विजय दमानी, शंकरलाल सोमानी, बसन्त दुजारी, मदनमोहन दमानी, श्रीबल्लभ दुजारी, बिमल बालासिया, आलोक दमानी, अशोक दुजारी, श्याम सुन्दर सराफ, विकास जयसवाल, आलोक नेवटिया, मधुसूदन सफ्फर सहित पदाधिकारियों को सभी ने शुभकामना दी ।
