
सत्संग भवन में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ

कोलकाता । सत्संग भवन में युवाचार्य आकाश शर्मा के श्रीमुख से श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के शुभारम्भ के अवसर पर मंगल कलश शोभायात्रा में श्रद्धालु भक्त शामिल हुए । सत्यनारायण मन्दिर से प्रारम्भ कलश यात्रा कलाकार स्ट्रीट एवम विभिन्न मार्ग का भ्रमण करते हुए सत्संग भवन पहुंची । निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद भारती महाराज ने अपने आशीर्वचन में लोक – परलोक के संदर्भ में कहा जन्म – मृत्यु मानव जीवन का शाश्वत सत्य है । युवाचार्य आकाश शर्मा के श्रीमुख से श्रीमद्भागवत कथा श्रवण कर श्रद्धालु भक्त सनातन हिन्दू धर्म का पालन करेंगे, यह शुभकामना है । समाजसेवी डॉ. बिट्ठल दास मूंधड़ा, राजगोपाल सुरेका, शंकरलाल सोमानी, राममोहन लाखोटिया, कृष्ण कुमार सिंघानिया, सत्संग भवन के ट्रस्टी पण्डित लक्ष्मीकांत तिवारी, श्याम सुन्दर धानुका, मुकेश शर्मा, शकुन्तला तिवारी एवम श्रद्धालु भक्तों ने व्यास पीठ का पूजन किया । डॉ. बी डी मूंधड़ा ने युवाचार्य आकाश शर्मा के मुखारविंद से श्रीमद्भागवत में बताए उपदेशों का जीवन में पालन करने की प्रेरणा दी । राजू शर्मा, अभय पाण्डेय, अशोक तिवारी एवम कार्यकर्ता सक्रिय हैं । सत्संग भवन के ट्रस्टी पण्डित लक्ष्मीकांत तिवारी ने श्रद्धालु भक्तों से श्रीमद्भागवत कथा श्रवण कर पुण्य अर्जित करने का निवेदन किया ।
