आसनसोल में भारी बारिश के बाद अग्निमित्रा पाल का राहत: 600 तिरपाल वितरित

आसनसोल।आसनसोल शिल्पांचल में लगातार तीन दिनों तक हुई भारी बारिश की वजह से क्षेत्र कई लोगों का आशियाना ही उजाड़ दिया, कई लोग बेघर हो गए, कई लोगों के घर से पानी टपकना शुरू हो गया जिस कारण आम लोगों का जीवन यापन में बड़ी समस्याएं आ रही थी और इन सभी लोगों के लिए वरदान बनकर सामने आई आसनसोल दक्षिण विधानसभा की विधायिका अग्निमित्रा पाल। विधायक अग्निमित्रा पाल के दिशा-निर्देशा पर भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग से आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाके धर्मपुर, नरसिंहबांध, रामबांध, बल्लवपुर, तिराट, कालीपहाड़ी डांगमशिला, शांतिनगर, एगारा , डामरा आदि जैसे जगहों में लोगों को बारिश से बचने के लिए 600 से अधिक तिरपाल वितरण किया गया। इस दौरान पार्थ साथी दास, संगीता नोनिया, रामानंद शा, संदीप, संजय यादव, अपूर्बा, काकुली घोष,दिविया शर्मा, संध्या परमाणिक, दीपा घोष, अनमोल सिंह, भरत ध्रुव, रूपा वर्मा सहित भाजपा के सभी मंडल अध्यक्ष और जिला नेतृत्व मौजूद रहे। इस विषय पर भाजपा माईनरेटी मोर्चा के अनमोल सिंह ने बताया कि विधायक अग्निमित्रा पाल के आदेश के अनुसार आसनसोल दक्षिणी विधानसभा के कई मंडलों में भाजपा कार्यकर्ता जा जाकर जायजा ले रहे हैं। जो लोग इस पानी का कहर झेल रहे हैं। उनके पास थोड़ा सा छत ढकने का प्रयास हमारी विधायिका अग्निमित्र पाल के सहयोग से किया जा रहा है। आने वाले दिनों में भी यह जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?