कोलकाता भारतीय जनता पार्टी के उत्तर बंगाल से विधायक शंकर घोष ने एक बार फिर पृथक उत्तर बंगाल की मांग को हवा दी है। दक्षिण बंगाल में गर्मी बढ़ने पर उत्तर बंगाल के सभी स्कूलों में दो मई से छुट्टी की मुख्यमंत्री की घोषणा को केंद्र कर गुरुवार को सिलीगुड़ी से विधायक घोष ने कहा कि प्रशासनिक तौर पर उत्तर बंगाल को विभाजित कर दिया गया है। दक्षिण बंगाल में कोई बात होती है तो उत्तर बंगाल को भी उसी के मुताबिक संचालित किया जाता है लेकिन उत्तर बंगाल में कोई समस्या होने पर दक्षिण बंगाल का कोई नजर नहीं आता। ऐसे में यहां के लोग अगर पृथक राज्य की मांग करते हैं तो वह पूरी तरह से प्रासांगिक है। उन्होंने कहा कि दक्षिण बंगाल के लोगों को अगर खांसी और चीकने की समस्या हो रही है तो उत्तर बंगाल के लोग इसकी सजा क्यों भुगतें।
हालांकि ममता बनर्जी ने शंकर के इस बयान की तीखी निंदा की है और कहा है कि कभी भी उत्तर और दक्षिण बंगाल को अलग नहीं होने दूंगी। उन्होंने कहा है कि विपक्ष बंगाल को बांटने की साजिश रच रहा है।