रानीगंज। आज रानीगंज बांग्ला पक्खो के तरफ से बांग्ला को लेकर रानीगंज के स्टेशन मास्टर स्टेशन मैनेजर और डिप्टी स्टेशन मैनेजर को ज्ञापन सौंपा गया इसके जरिए उन्होंने रानीगंज रेलवे स्टेशन मे बांग्ला में साइन बोर्ड लिखने की मांग की इसके साथ ही जो स्टेशन परिषर मे घोषणाएं होती हैं उनको भी बांग्ला में करने की मांग की उनका कहना है कि जो यात्री स्टेशन पर आते हैं जिनको सिर्फ बांग्ला भाषा का ज्ञान है उनको इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और उनको हिंदी नहीं आने के कारण स्टेशन परिषर मे जानकारी लेने परेशानी होती है। साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ रेलवे कर्मचारी ऐसे हैं जब उनसे बांग्ला में यात्री कुछ पूछते हैं तो वह ऐसा भाव दिखाते हैं कि वह किसी दूसरे देश से आए हैं इस सन्दर्भ में बांग्ला पक्खो के दिपायन मुखर्जी ने कहा कि यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पश्चिम बंगाल में कोई भी आकर नौकरी कर सकता है लेकिन उसे स्थानीय भाषा का ज्ञान होना जरूरी है और उसे स्थानीय भाषा में ही सेवा प्रदान करनी होगी।