रानीगंज/ टीडीबी कॉलेज के एंटी रैगिंग समिति में समाजसेवी एवं पत्रकार सरदार दलजीत सिंह वाधवा को शामिल किया गया है। यूजीसी द्वारा अनुमोदित इस कमेटी की गतिविधियां यूजीसी को दी जाती है । इसके पूर्व भी दो वर्षों तक दलजीत सिंह टीडीबी कॉलेज के एंटी रैगिंग समिति मैं पदाधिकारी के रूप में रह चुके हैं। रानीगंज गर्ल्स कॉलेज में भी पिछले तीन वर्षों से एंटी रैगिंग समिति के पदाधिकारी के रूप में काम कर रहे हैं। दलजीत सिंह ने बताया कि समिति परिसर में समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कॉलेज की वरिष्ठ विद्यार्थियों को नए विद्यार्थियों के साथ बेहतर व्यवहार करने का निर्देश दिया जाएगा। नए विद्यार्थियों के साथ अभद्र हरकतें और अभद्र तरीकों का प्रदर्शन वरिष्ठ विद्यार्थी ना करें इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम में उन्हें जागरूक किया जाएगा। एंटी रैगिंग समिति यूजीसी द्वारा अनुमोदित कॉलेज में रैंगीग की समस्या को रोकने के लिए विभिन्न गतिविधियों को अपना कर रणनीति और कार्य योजना तैयार करने में शामिल है।