आसनसोल। आसनसोल के कुल्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत इस्को फैक्ट्री में कथित तौर चोरी करते पकड़े गए दो युवकों की पिटाई करने का आरोप सीआईएसएफ पर लगा है।आरोप है कि केंद्रीय सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने चोरी के दौरान पकडे गए दोनों युवक को पूरी रात पिटाई करने के बाद दोनों को गंभीर हालत में बाहर फेंक दिया.पिटाई से एक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने इन दोनों को पड़ा हुआ देखकर पुलिस को सूचना दी, ख़बर पाकर कुल्टी थाना की पुलिस आयी,पुलिस ने आकर दोनों को आसनसोल जिला अस्पताल ले गयी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में गुस्स फुट पाडा और लोगों ने फैक्ट्री के गेट के सामने और कुल्टी थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया।लोगों ने घायल युवक का बयान देते वीडियो दिखाया जिसमे घायल युवक ने साफ कहा है की वे लोग चोरी करने गये थे, वंहा 9/10 सीआईएसएफ ने हमदोनो को पकड़ा और पिटाई कर बाहर लाकर फेक दिया l लोगों का कहना है यदि इन लोगो ने चोरी किया था तो इसे पुलिस के हवाले करना चाहिए ऐसे पीट कर जान लेने का अधिकार किसने उन्हें दिया है l मृत युवक का नाम विक्की रविदास (30) बताया जा रहा है l वंही इस घटना को लेकर भाजपा के कुल्टी विधायक अजय पोद्दार ने भी प्रदर्शन किया उन्होंने भी कहा ये अन्याय है युवक चोरी करते पकड़ा भी गया तो उसे कानून के हवाले करना चाहिए नाकि खुद फैसला करना चाहिए।