आसनसोल। आसनसोल के सालानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सलानपुर मे दो कारोबारियों के घर पुलिस की छापेमारी अभियान से इलाके मे हड़कंप मंच गया। पुलिस की एक बड़ी टीम ने इलाके के दो घरों में छापेमारी की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शुरुआती तौर पर पता चला है कि यह कार्रवाई बीते दिन दुर्गापुर में एक करोड रुपये की डकैती के मामले से जुड़ी है। सालानपुर थाने के पिठाक्यारी इलाके में व्यवसायी पृथ्वीराज जायसवाल और रूपनारायणपुर के हठात कॉलोनी में व्यवसायी अजय दास के घर पर बड़े पैमाने पर पुलिस की छापेमारी हुई. इस दिन दुर्गापुर थाना, सालानपुर थाना और रूपनारायण चौकी की पुलिस ने इन दोनों व्यवसायियों के घर पर छापेमारी की। गौरतलब है कि दुर्गापुर में हाइवे पर रेलवे के ठेकेदार के एक करोड़ रूपये लूट के मामले में पुलिस समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। लेकिन रुपयों की बरामदगी नहीं हुई है।