कोलकाता । तिवारी ब्रदर्स, बड़ाबाजार स्थित श्रद्धेय पण्डित बनवारीलाल तिवारी सभागार में परम्परागत अखण्ड मानस पाठ का शुभारम्भ भक्तिमय वातावरण में हुआ । जेहि बिधि नाथ होइ हित मोरा, करहु सो बेगि दास मै तोरा… भक्तिमय वातावरण में उपस्थित मानस प्रेमियों का स्वागत पण्डित लक्ष्मीकांत तिवारी, पदमाकांत तिवारी, रामलाल, आञ्जनेय एवम तिवारी परिवार के सदस्यों ने किया । आचार्य श्रीकान्त शास्त्री ने कहा रामचरितमानस का भारतीय संस्कृति में विशिष्ट स्थान है । श्रीराम कथा, रामायण समाज के सदस्यों को मर्यादित जीवन जीने की प्रेरणा देती है । मानस पाठ में पण्डित विजय प्रसाद मिश्रा, राजगिरी सिंह, अशोक तिवारी, रमाकांत सिंह, संतोष ओझा, मिथिलेश राय, लक्ष्मीनारायण दुबे, सियाराम यादव, रामकुमार ठाकुर एवम श्रद्धालु मानस प्रेमी शामिल हुए । मानस पाठ की पूर्णाहुति वृहस्पतिवार 12 सितम्बर को होगी ।