चिरकुंडा। चिरकुंडा क्षेत्र में जनवितरण दुकानदारों की मनमानी से क्षेत्र के नागरिक परेशान हैं ऐसा ही वाक्या चिरकुंडा नगर परिषद के वार्ड संख्या 10 स्थित नेहरू रोड में अवस्थित जनवितरण दुकान में देखने को मिला जब लाभुक महिलाओं के साथ डीलर के पुत्र द्वारा धक्का मुक्की की गई साथ ही राशन ना देने की बात कही गई।हंगामा होने की सूचना मिलते ही एमओ अर्चना कुमारी पहुंचकर मामला को शांत कराई और राशन बंटवाने का काम किया।
लाभुक महिलाओं ने एमओ से ऐसे डीलर के विरुद्ध कारवाई करने की गुहार लगाई अब देखना यह होगा की एमओ द्वारा किस तरह की कारवाई की जाती है।महिलाओं ने डीलर के विरुद्ध राशन कम बांटने,धोती लूंगी और दाल के नाम पर पैसा मांगने तक का आरोप लगाया।
इस संबंध में एमओ अर्चना कुमारी ने कहा की वो फिलहाल राशन बंटवाना चाहती है उसके बाद ही वो किसी तरह की कारवाई करेंगी ।वही जुलाई माह का राशन लाभुकों को नहीं मिला है उनका राशन का क्या होगा तो एमओ ने कहा की पिछला डीलर के विरुद्ध कारवाई की गई है और वो सारा राशन लेकर भाग चुका है जिस कारण नही मिल पा रहा है जल्द ही कोई निष्कर्ष निकाल उन्हे राशन उपलब्ध कराया जाएगा।