रानीगंज – इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की रानीगंज शाखा की ओर से कोलकाता में महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के विरोध में मानव बंधन का आयोजन किया गया। इस मानव बंधन में रोटरी क्लब, लाइंस क्लब सहित विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने हिस्सा लिया। नेताजी स्टैचू से लेकर राम बागान तक मानव बंधन के माध्यम से सभी ने इस जघन्य घटना की कड़ी निंदा की और दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की।
इस विषय में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की रानीगंज शाखा के डॉक्टर एस.के. बसु ने कहा कि कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ जो कुछ हुआ, उसकी जितनी निंदा की जाए, वह कम है। इस घटना के खिलाफ न केवल बंगाल या भारत, बल्कि पूरे विश्व में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। लोग इस मामले में न्याय की मांग कर रहे हैं और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की आवाज़ उठा रहे हैं।
डॉ. बसु ने यह भी बताया कि यह मामला केवल एक महिला डॉक्टर का नहीं, बल्कि पूरे समाज में महिलाओं की सुरक्षा का सवाल है। जब तक महिलाओं को उनका उचित स्थान और सुरक्षा नहीं मिलती, तब तक नागरिक समाज चुप नहीं बैठेगा। उन्होंने कहा कि कोलकाता की महिला डॉक्टर ने एक सुनहरे भविष्य का सपना देखा था, लेकिन कुछ दरिंदों ने उसका सपना अधूरा कर दिया।
इस अवसर पर अभया क्लिनिक का भी आयोजन किया गया, जो सिर्फ रानीगंज ही नहीं,बल्कि कनाडा और ऑस्ट्रेलिया सहित कई अन्य देशों में भी आयोजित किया गया था।
डॉ. बसु ने बताया कि अभया क्लिनिक का आयोजन सप्ताह में दो बार किया जाएगा ताकि जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के कारण आम लोगों को इलाज में कोई कठिनाई न हो।
डॉ. बसु ने यह भी जानकारी दी कि 9 तारीख को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होनी है। हालांकि उन्हें पता है कि 9 तारीख को कोई अंतिम फैसला नहीं आएगा, लेकिन उनका विश्वास है कि सीबीआई इस मामले में कोई न कोई दिशा अवश्य दिखाएगी।