राष्ट्रीय ग्रामीण पत्रकारिता प्रशिक्षण में भाग लिया

 आसनसोल। बराकर के युवा पत्रकार बिकास कुमार शर्मा ने भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की स्वायत्त संस्था राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान (एनआईआरडीपीआर) हैदराबाद द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर के तीन दिवसीय ग्रामीण पत्रकारिता प्रशिक्षण में भाग लिया। एनआईआरडीपीआर के हैदराबाद कैम्पस में 4 से 6 सितंबर तक आयोजित हुए प्रशिक्षण के समापन पर कोर्स कॉर्डिनेटर डॉ आकांक्षा शुक्ला एवं वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ पांडे ने श्री शर्मा सहित भाग लेने वाले सभी 40 प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। श्री शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को विषय विशेषज्ञों द्वारा ग्रामीण इलाकों में पत्रकारिता को मजबूत करने के गुर बताए गए साथ ही प्रशिक्षित पत्रकारों से आशा व्यक्त कि वे अपने इलाकों में स्थानीय पत्रकारों को बौद्धिक सहयोग प्रदान करें। डॉ शुक्ला ने बताया कि सभी प्रशिक्षुओं को मास्टर ट्रेनर के रूप में भारत सरकार द्वारा प्रमाणित किया जाना विकास संवाद में एक सकारात्मक पहल है। प्रशिक्षित पत्रकार स्थानीय पत्रकारिता संस्थानों, स्वयंसेवी संस्थाओं, प्रेस क्लब आदि में भी अर्जित ज्ञान को साझा कर सकते हैं। ज्ञातव्य हो कि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल कैंपस से शिक्षित श्री शर्मा सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट (सीएसई) नई दिल्ली तथा अमरीकी संगठन इंटरनेशनल सेंटर फॉर जर्नलिस्ट्स (आईसीएफजे) के फैलो भी रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?