जामुड़िया। कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की घटना को लेकर न्यू केंदा नागरिक मंच की ओर से गुरूवार देर शाम को केंदा इलाका में मोमबत्ती लेकर मौन जुलूस का आयोजन किया गया।जुलूस केंदा ग्राम स्तिथ विवेकानंद संघ क्लब प्रांगण से शुरू हुआ जो ईस्ट केंदा,न्यू केंदा मोड़,चार नंबर,तीन नंबर,केंदा गांव होते हुए पुनः क्लब प्रांगण के पास पहुंच समाप्त हो गया।मोमबत्ती जुलूस के दौरान काफी संख्या में महिलाएं तथा बच्चे हाथों में तख्ती और मोमबत्ती लेकर आरजी कर की घटना का प्रतिवाद कर रहे थे।वही जुलूस के दौरान न्यू केंदा नागरिक मंच के अनाथ बंधु बनर्जी ने कहा की कोलकाता में मेडिकल कॉलेज के छात्रा के साथ हुई अमानवीय घटना पूरे राज्य को सरमशार कर देने वाली घटना है।इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।उन्होंने कहा की सरकार को ऐसा कानून बनना चाहिए की इस तरह की घटना करने वालो को तत्काल फासी की सजा होनी चाहिए।मोमबत्ती जुलूस के दौरान न्यू केंदा नागरिक मंच के पार्थ मंडल, तरूण भट्टाचार्य,निर्मल मंडल,प्रणब भट्टाचार्य आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।