चिरकुंडा। झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चिरकुंडा नगर परिषद के वार्ड संख्या 4 स्थित कुमारधुबी कोलियरी में भाजपा चिरकुंडा मंडल अध्यक्ष अरविंद सिन्हा की अध्यक्षता में संगठनात्मक बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई।बैठक में मुख्य अथिति के रूप में क्लास्टर प्रभारी आसनसोल पश्चिम के विधायक अग्निमित्रा पॉल,निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, धनबाद ग्रामीण जिला अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर,निरसा विधानसभा प्रभारी राजकुमार अग्रवाल मौजुद थे। जिसमें मुख्य अतिथियों द्वारा संगठन व बूथ मजबूती को लेकर दिशानिर्देश दिए गए।बैठक में आगामी चुनाव में भाजपा बेहतर प्रदर्शन करे और झारखंड में भाजपा की सरकार स्थापित हो आदि को लेकर मंथन किया गया।
बैठक का संचालन मंडल महामंत्री जगन्नाथ सिंह ने किया।
मौके पर रानी केराई,अनिल यादव,संजय महतो, डब्लू बाउरी, जयप्रकाश सिंह, प्रशांत बनर्जी, गुड्डू सिंह, सुरजीत चंद्रा, दारा बाउरी, पप्पू सिंह, राज मिश्रा, पवन शर्मा, मदन शर्मा, नंदलाल कुमारी, विमल कुमार राय,विजय राय आदि थे।