आसनसोल । भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर गुरुवार को आसनसोल नगर निगम में उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि दी गयी। इस मौके पर यहां आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी एमएमआईसी गुरदास चटर्जी कल्लोल राय के अलावा नगर निगम के कर्मचारियों ने माल्यादन किया। इसके साथ आसनसोल नगर निगम की तरफ से विवेकानंद हॉस्पिटल के सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के आदर्शों से युवाओं को प्रेरणा लेने की जरूरत है। ताकि वह लोग समाज और देश के विकास के लिए कार्य कर सकें। आज के दिन को शिक्षक दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। समाज निर्माण शिक्षकों की अहम भूमिका है। शिक्षक समाज के निर्माता है। समाज में गुरु को ईश्वर से भी उंचा स्थान दिया गया है।इसके साथ उन्होंने शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए धन्यवाद दिया कि उनके प्रयासों से समाज में अच्छे नागरिकों का निर्माण होता है।वहीं इस मौके पर अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जैसे महापुरुष भारत में जन्म लिए थे यह हमारे देश के लिए गर्व की बात है उन्होंने कहा कि चाहे डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन हो या ईश्वर चंद्र विद्यासागर या डॉक्टर जगदीश चंद्र बोस आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय यह सभी महान शिक्षक थे जिन्होंने हमारे देश और राष्ट्र को नई दिशा प्रदान की