रानीगंज–: अंडाल थाना अंतगर्त पालसबांध बाबुई सोल के एक घर में पति-पत्नी का शव मिलने सें लोगों में सनसनी फेल गई, घटना के संबंध में मृतक के भाई दयाराम दलाल ने कहा की मेरी दीदी(बासंती चांद 43 का उसके पति धनंजय चांद ने पहले रस्सी से गला घोंट कर हत्या कर दिया उसके बाद फिर खुद आत्मा हत्या कर ली,
उन्होंने कहा की मेरी दीदी बासंती चांद की पति धनंजय चांद हमेशा मेरी दीदी को परेशान करता था और मेरे मेरी दीदी से झगड़ा भी करता रहता था,धनंजय चांद झांझरा मैन इंकलाइन कोलिएरी में कार्यरत थे,वह ड्यूटी भी नहीं जाते थे और मेरे दीदी की जितनी भी सोना जेवर था सब बेच दिया था ,
उन्होंने कहा की मुझे यहां से कॉल आया था की आप जल्दी अपनी दीदी के घर आ जाये,में आकर देख रहा हूं तो मेरी दीदी का शव बिस्तर पर पड़ी हुई थी और मेरे जीजाजी का शव हॉल में पड़ा हुआ था,
पुलिस इंस्पेक्टर पिंटू मुखर्जी ने बताया की पति ने पहले पत्नी की रस्सी से गला घोंट कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी और फिर खुद आत्मा कर लिया,उन्होंने कहा की घटना की जानकरी हमे पता कर रहें हैं अभी पोस्टमार्टम के लिए दोनों को शव को आसनसोल जिला हस्पताल भेज दिया है.