जामुड़िया। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के जामुड़िया थाना पुलिस की ओर से 13 वा राइजिंग डे के उपलक्ष्य में जामुड़िया थाना के सभागार मे बुधवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जामुड़िया थाना तथा जामुड़िया ट्रैफिक गार्ड द्वारा आयोजित शिविर का उद्घाटन आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी सेन्ट्रल धूर्ब दास ने फिता काट कर किया।शिविर के दौरान रक्त देने आए सभी रक्तदाता को डीसी सेन्ट्रल धुर्व दास ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।वही शिविर के दौरान रक्तसंग्रह करने के लिए बीरभूम जिला के रामपुर हार्ट मेडिकल कॉलेज के डाक्टरों की टीम द्वारा रक्त संग्रह किया गया।इस मौके पर सीआई सुशांतो चटर्जी,जामुड़िया थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी,श्रीपुर फाड़ी प्रभारी मेघनाथ मंडल,जामुड़िया ट्रैफिक ओसी प्रश्नजीत मंडल,आसनसोल नगरनिगम के मेयर परिषद सुब्रतो अधिकारी,जामुड़िया बोरो चेयरमैन शेख शानदार,जामुड़िया चैंबर ऑफ कॉमर्स के जयप्रकाश डोकानिया,अजय खैतान,महेश सवाड़िया,शेख दिलदार,प्रदीप मुखर्जी,अलोक दास,मिहिर दे,सैकत धीवर,हेमंत सिंह,विश्वनाथ यादव प्रमुख उपस्थित थे।रक्तदान शिविर के दौरान डीसी सेंट्रल धुर्व दास ने कहा की रक्तदान शिविर का आयोजन ज्यादा से ज्यादा होना चाहिए जिससे लोगों की जान बचाई जा सकेगी।रक्तदान करना सीधा जीवन दान करने के समान होता है इसलिए सभी को स्वइछा से रक्तदान करना चाहिए।उन्होंने कहा की पुलिस की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन करना सराहनीय पहल है।वही सभी सामाजिक संस्थानों को भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना चाहिए जिससे रक्त की कामी ना हो और रक्त की कामी से कोई जान नहीं गवांए।