बराकर (संवाददाता): बराकर के मनबडिया मोहर्रम कमेंटी की ओर से रमजान के पवित्र महीने के उपलक्ष पर इफ़्तार पार्टी का आयोजन किया गया इस अवसर पर कमेंटी के कार्यकारी अध्यक्ष मूसेन खान ने बताया कि इफ़्तार रमजान के धार्मिक अनुष्ठानों में से एक है रमजान का पवित्र महीना मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है पूरे महीने भर मुस्लिम समाज के लोग रोजा रखते हैं इस महीने की इबादत बाकी महीने के मुकाबले कई गुना ज्यादा कबूल होती है शाम को आजान होने के पश्चात ही इफ़्तार कर उपवास तोडा जाता है।
इफ़्तार पार्टी के दौरान रामनगर ग्रामीण बैंक के मैनेजर विवेक झा, ऐडवोकेट गुलाम सिद्धकी,पूर्व पार्षद सज्जल घोष, पूर्व पार्षद लल्लन सिंह, वॉर्ड संख्या 68 के अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी उर्फ (जीतू),मनोज शर्मा, टुनी लोहिया,तोनु मुखर्जी,नागा मुखर्जी,एस के सोहराब,मुन्ना खान,नजीर खान,नवाब खान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।