कोलकाता । पश्चिम बंगाल राज्य विधानसभा से वरिष्ठ विधायक मुकुल रॉय की सदस्यता खत्म करने संबंधी भारतीय जनता पार्टी की याचिका पर सुनवाई एक बार फिर टल गई है। शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी के चेंबर में इस पर सुनवाई होनी थी लेकिन ना तो मुकुल पहुंचे और ना ही शुभेंदु अधिकारी। हालांकि दोनों के अधिवक्ता उपस्थित थे लेकिन याचिकाकर्ता शुभेंदु और आरोपित मुकुल के उपस्थित नहीं रहने की वजह से अध्यक्ष विमान बनर्जी ने सुनवाई टाल दी। मुकुल रॉय के अधिवक्ता सायंतन दास उपस्थित थे और शुभेंदु अधिकारी की ओर से दो अधिवक्ता विप्लव भट्टाचार्य और सुनील दास भी उपस्थित थे। भाजपा विधायक अंबिका रॉय भी उपस्थित थे जो याचिकाकर्ताओं में से एक हैं लेकिन शुभेंदु और मुकुल की अनुपस्थिति की वजह से अध्यक्ष विमान बनर्जी ने साफ कर दिया कि मामले पर सुनवाई आज नहीं होगी।
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतने के बाद मुकुल रॉय तृणमूल कांग्रेस में वापस चले गए हैं जिनकी विधानसभा सदस्यता खारिज कराने की याचिका शुभेंदु अधिकारी ने अध्यक्ष विमान बनर्जी के पास लगाई है।