कोलकाता पश्चिम बंगाल राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य में केंद्रिय योजनाओं का नाम बदलने का आरोप लगाया है।
अधिकारी ने खासकर उत्तर दिनाजपुर के जिला अधिकारी के नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। उनका आरोप है कि राज्य के जिला अधिकारी सत्ताधारी दल की बात मान रहे हैं। नंदीग्राम विधायक ने मोदी को लिखे पत्र में जिलाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
उत्तर दिनाजपुर के जिलाधिकारी अरविंद कुमार मीणा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत और प्रधान मंत्री ग्राम सड़क, इन तीन केंद्रीय परियोजनाओं का नाम बदलकर क्रमशः बांग्ला अबास योजना, मिशन निर्मल बांग्ला और बांग्ला ग्रामीण सड़क योजना कर दिया गया है। प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में, विपक्ष के नेता ने 20 अप्रैल को मीणा द्वारा जारी एक निर्देश का हवाला देते हुए कहा कि गलती जानबूझकर और राजनीति से प्रेरित थी।
शुभेंदु का आरोप है कि केंद्र सरकार का अधिकारी होने के बावजूद अरविंद कुमार बंगाल की सत्ताधारी पार्टी के इशारे पर नाम बदल रहे हैं। मामले की जांच कर जिलाधिकारी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है।
हालांकि तृणमूल नेता प्रतिपक्ष के इस पत्र को विशेष महत्व देने से कतरा रही है। तृणमूल के एक नेता और राज्य मंत्री ने पलटवार करते हुए कहा, ”शुभेंदु अधिकारी विभिन्न मुद्दों पर प्रधानमंत्री को पत्र लिख रहे हैं। बार-बार राज्य सरकार को नीचा दिखाने की कोशिश बेकार है। शुभेंदु ने मोदी को कभी भी पत्र लिखकर राज्य के बकाया भुगतान की मांग नहीं की है।”