
कोलकाता, 27 अगस्त । मंगलवार अपराह्न एक तरफ जहां नवान्न अभियान जारी था तो दूसरी तरफ तृणमूल-भाजपा में भी वाक-युद्ध चल रहा था। कभी नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार पर निशाना साध रहे थे तो वही तृणमूल की ओर से भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा और प्रदर्शनकारियों की आलोचना की जा रही थी।
कुणाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि तृणमूल बुधवार के बंद का समर्थन नहीं करती है। कुणाल ने कहा कि आज पुलिस ने संयम दिखाया है। माकपा शासन के दौरान कूचबिहार में बुद्धबाबू की पुलिस ने पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सबने देखा कि किसने हमला किया। बैरिकेड तोड़ने कौन गया ? पुलिस ने गुस्साई भीड़ को तितर-बितर करने की पूरी कोशिश की।”
इसके बाद उन्होंने कहा, “सुकांत मजूमदार बंगाल बंद का आह्वान कर रहे हैं ? कल यानी 28 अगस्त को पश्चिम बंगाल में बंगाल बंद नहीं होगा। भाजपा ने साजिशन तरीके से बंद बुलाया है। लोग इस बंद को विफल करेंगे। आम लोगों ने बंगाल को शांत देखा है। आर.जी. कर में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। मामले में कोलकाता पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया गया। अब जांच सीबीआई के हाथ में है। मौका देखकर गिद्ध उत्पात मचा रहे हैं। बहुत बड़ी साजिश है। कोई इसमें न फंसे।
