
जामुड़िया। जामुड़िया क्षेत्र के तपसी इलाके के कुनुस्तोड़िया ग्राम स्थित फुटबॉल मैदान से कुनुस्तोड़िया नागरिक की ओर से कोलकाता आर जी कर अस्पताल में चिकित्सक छात्रा की हत्या के खिलाफ एक जुलूस निकाल कर इलाके के लोगों द्वारा प्रतिवाद जताया गया.इस दौरान इलाके की बड़ी संख्या मे महिला पुरुष और स्कूली छात्राओं सहित समाज के सभी वर्गों के लोग उपस्थित थे। वी वांट जस्टिस की मांग को लेकर यह जुलूस निकाला गया. इस दौरान महिलाओं और छात्राओं के हाथो में बैनर और तख्ते मौजूद थे.सभी ने दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की।यह विरोध रैली कुनुस्तोड़िया ग्राम फुटबॉल मैदान से शुरू होकर कुनुस्तोड़िया मोड़ होते हुए तपसी ग्राम मे शेष हुआ.इस मौके पर अजीत कोड़ा ने कहां कि जिस तरह से आए दिन महिलाओं के ऊपर देशभर में अत्याचार हो रहे हैं यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ जो घटना घटी है वह निंदनीय है हम लोग दोषियों की तुरंत फांसी की सजा की मांग करते हैं इसमें राजनीति नहीं करनी चाहिए किसी को भी चाहे किसी भी पार्टी के मानने वाले हो सिर्फ महिला डॉक्टर के घर वालों को इंसान मिले इसकी आवाज हम लोग लगातार उठाते रहेंगे,आज कुनुस्तोड़िया नागरिक द्वारा इस घटना के प्रतिवाद मे विरोध रैली निकाला गया। इस मौके पर पूर्व विधायक धीराज हाजरा,कलीम अंसारी,भरत गोप,अंकुर मोहनती,तुलु बाउरी,श्यामली सिंह,अर्पिता कोड़ा,शिउली रुईदास सहित अन्य मौजूद थे।
