रानीगंज। रानीगंज थाना के जेमारी ग्राम पंचायत अन्तर्गत चलबलपुर ग्राम के निकट स्थित सोलर प्लांट के निकट एक परित्यक्त खदान से चाचा ससुर एवं दामाद का रहस्मय ढंग से शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। परिजनों ने दोनों की हत्या होने का आरोप लगाया है। स्थानीय लोगों की सूचना पर रानीगंज थाना क्षेत्र के निमचा फाड़ी पुलिस ने गुरुवार को चलबलपुर क्षेत्र के सोलर प्लांट परियोजना के बगल में पड़े गड्ढे से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। मृतकों की पहचान चापुई दो नंबर बालू बंकर निवासी 42 वर्षीय बिपिन भुइयां और 21 वर्षीय राकेश कुमार के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों को घटनास्थल से काफी बदबू आ रही थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं मृतक बिपिन भुइयां की पत्नी मीना भुइयां ने कहा कि उनके पति और दामाद मंगलवार से घर नहीं लौटे हैं। पुलिस ने काफी तलाशी के बाद बुधवार को गुमशुदगी का मामला भी दर्ज किया था। उन्होंने बताया कि उनके पति दिहाड़ी मजदूर का काम करता था और इलाके में उसकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी। वे इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि ऐसा कैसे हुआ? हालांकि, उन्होंने दावा किया कि उन्हें यकीन है कि दोनों लोगों की हत्या की गई है। मृतक विपिन भुइयां के बेटे अंकित भुइयां ने बताया कि उनके पिता बिपिन भुइयां मंगलवार की सुबह काम पर गए थे। उसी दिन देर शाम दामाद राजेश कुमार घूमने के लिए घर से बाहर निकल गए। लेकिन दोनों का शव एक साथ घर से कुछ दूर पर एक सुनसान गड्ढे में मिला। उसने कहा कि उसके पिता और दामाद को किसी ने मारकर वहीं फेंक दिया होगा। मृतक राकेश कुमार की पत्नी मीरा देवी ने बताया कि इसी महीने की 4 तारीख को वह अपने पति के साथ चापुइ ग्राम में लगने वाले काली पूजा मेला में शामिल होने के लिए अपने पिता के घर आई थी। उन्हें बुधवार ससुराल वापस लौटना था। लेकिन मंगलवार की शाम वह घर से निकला और घर नहीं लौटा। अगले दिन मोबाइल बंद था, लेकिन कल मोबाइल चालू था, परंतु किसी ने फोन नहीं उठाया। गुरुवार सुबह भी कुछ देर के लिए मोबाइल फोन चालू था। फोन करने पर किसी ने मोबाईल बंद कर दिया।शव बरामद होने के बाद मोबाइल फोन स्विच ऑफ था। उन्हें शक है कि उसके पति और चाचा को मारकर फेंक दिया गया है। वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार घटनास्थल से पुलिस को शराब की खाली बोतलें एवं गांजा पीने के समान मिले हैं। पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है।