भाजपा प्रांतीय अध्यक्ष ने सीबीआई जांच की मांग उठाई
दुर्गापुर (संवाददाता): फुचका विक्रेता रामप्रसाद सरकार की हत्या मामले को लेकर शहर में राजनीतिक पारा चरम पर है .गुरुवार भारतीय जनता पार्टी के राज्य अध्यक्ष सुकांत मजूमदार एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महिला समिति दुर्गापुर शाखा के सदस्यों ने मृतक के परिवार संग भेंट की, एवं आश्रितों को आश्वासन देते हुए घटने में शामिल दोषियों एवं नृशंस हत्या के पीछे शामिल लोगो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. भाजपा प्रांतीय अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बताया कि मृतक का पुत्र राजा सरकार संगठन का बूथ अध्यक्ष है. उसके पिता रामप्रसाद सरकार को साजिश के तहत पीट-पीटकर नृशंस तरीके हत्या की गई है. पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक ने साफ कर दिया है कि फुचका विक्रेता को जबरदस्त पिटाई करने से उसके सीने के सभी हड्डी टूट हैं ,उसका फेफड़ा एवं अंडकोष पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण उसकी मौत हुई है. ऐसी घटना तालिबान में होता है . पुलिस खानापूर्ति के लिए तीन युवकों को गिरफ्तार की है, जबकि घटने में करीब 15 लोग शामिल थे .उन लोगों को पुलिस को गिरफ्तार करना होगा. वही हमलावर सभी तृणमूल पार्षद सीपुल साहा के समर्थक है , सभी तृणमूल पार्टी कार्यालय में हमेशा बैठा करते हैं. प्रशासन को गिरफ्तार अपराधियों का फोन कॉल डिटेल्स की जांच करे, जिसमे तृणमूल पार्षद का नाम सामने आ जाएगा. प्रशासन घटने में शामिल अपराधियों को सहयोग करने का प्रयास कर रही है. यदि प्रशासन मामले में सही तरीके से कार्य नहीं करेगी तो संगठन की ओर से घटने की अदालत के जरिए घटने की सीबीआई जांच की मांग की जाएगी. श्री मजूमदार ने घटना को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री राज्य में जितना भी शिल्प उद्योग लगाने का प्रयास कर ले, जब तक राज्य में कानून व्यवस्था सही नहीं की जाएगी तब तक राज्य का विकास संभव नहीं है. पूरे राज्य भर में तृणमूल कांग्रेस भाजपा समर्थकों पर अत्याचार कर उन्हें डरा धमका रहे है. दुर्गापुर में भी तृणमूल मृतक परिवार के परिजनों को लगातार धमकाने का प्रयास कर रहे है. इस दौरान भाजपा विधायक लखन घुरई, जिला सचिव अभिजीत दत्ता, भाजपा नेता चंद्रशेखर बनर्जी के अलावा कई कार्यकर्ता मौजूद थे. घटने को लेकर माकपा जिला कमेटी सदस्य पंकज राय सरकार ने कहा कि घटने के प्रथम दिन से ही प्रतिवाद जारी है , मृतक किस पार्टी का था मुद्दा यह नहीं है, मृतक का नृशंस तरीके से हत्या करने वाले सभी तृणमूल के समर्थक हैं . तृणमूल के पार्षद के बिना सहयोग से ऐसी घटना नहीं हो सकती है. पुलिस को इस मामले में निष्पक्ष जांच कर घटने में शामिल सभी दोषियों को गिरफ्तार करना होगा. अन्यथा संगठन का आंदोलन जारी रहेगा. घटना को लेकर तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष सह पार्षद सीपुल साहा ने बताया कि विरोधी दल घटने को राजनीति करने का प्रयास कर रहे हैं .जबकि घटना में राजनीति का कोई लेना देना नहीं है. पुलिस को घटने का निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.