दुर्गापुर। औद्योगिक शहर दुर्गापुर में इस बार नये तरीके का फर्जीवाड़ा कर बैंक अकाउंट रुपए गायब करने का मामला सामने आया है। दुर्गापुर शहर में पीएनबी ग्राहक के चेक बुक पर हस्ताक्षर कर डेढ़ लाख रुपए गायब कर दिए गए हैं। ग्राहक के चेक बुक में ग्राहक का फर्जी हस्ताक्षर कर पैसा किसने या कैसे निकाला? दुर्गापुर साइबर थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है वहीं बैंक अधिकारियों ने विभागीय जांच का आश्वासन दिया है।दुर्गापुर स्टील प्लांट(डीएसपी) के पूर्व कर्मी रवीन्द्रनाथ तिवारी का आरोप है की वो अपनी बेटी स्वागता तिवारी के साथ आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण कार्यालय भवन के नीचे पीएनबी में एक संयुक्त खाता खोला था, जहाँ उन्होंने में अपनी मेहनत की कमाई रखी। नई चेक बुक के लिए उन्होंने कुछ हफ़्ते पहले बैंक में आवेदन किया था, बैंक की नई चेक बुक उनके घर के पते पर आ गई, लेकिन वह घर पर नहीं थे, चेक बुक बैंक में वापस आ गई। आरोप है कि जब रवीन्द्रनाथ और उनकी बेटी स्वागता चेक बुक लेने बैंक गये तो बैंक कर्मियों ने उन्हें बताया कि वे चेक बुक लेकर चले गये हैं इसके बाद जब पासबुक अपडेट कराया तो देखा कि उनके खाते से डेढ़ लाख रुपये गायब थे। आरोप है कि उनकी चेकबुक बैंक के पास होने के बावजूद फर्जी हस्ताक्षर कर उनके चेक से पैसे कैसे निकाल लिये गये।वही इस फर्जीवाड़ा कर बैंक अकाउंट रुपए गायब करने को लेकर दुर्गापुर शहर में हड़कंप मच गया है इस घटना को लेकर बैंक अधिकारियों ने बताया कि पूरे मामले की जांच शुरू हो गई है।