जामुड़िया। जामुड़िया थाना पुलिस ने हाल के दिनों में कई महत्वपूर्ण मामलों को सुलझाने में सफलता हासिल की है। अपराधियों को कानून के अनुसार सजा दिलाने में पुलिस की सक्रियता सराहनीय रही है। इसी कड़ी में पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। जामुड़िया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शिरीषडांगा के धान के खेतों से चोरी की गई दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। बताया जा रहा है कि वार्ड नंबर 1 से सटे शिरीषडांगा के खेतों में कल रात छापेमारी की गई, जिसके दौरान ये मोटरसाइकिलें बरामद हुईं और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार आरोपी को आज जिला अदालत में पेश किया गया। जामुड़िया पुलिस की इस सफलता से इलाके के लोग भी काफी खुश हैं। उनका कहना है कि यदि पुलिस इसी तरह सक्रिय रहकर काम करती रही, तो इलाके में सुरक्षा को लेकर लोगों की चिंताएं समाप्त हो जाएंगी और वे निश्चित होकर रह सकेंगे।इस सफलता के लिए जामुड़िया थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी और पीसी पार्टी के अधिकारी सिसिंदू दास सहित पूरे पुलिस दल को धन्यवाद दिया गया है।