
कोलकाता, 21 अगस्त (शंकर जालान)। पाथुरियाघाट स्ट्रीट श्री बिहारीजी मंदिर में 26 अगस्त से दो दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। सोमवार (26 अगस्त) को मंदिर प्रांगण में रात 9 बजे से मध्यरात्रि यानी कृष्ण जन्म तक गायक मनीष तिवारी भजन रस की सरिता प्रवाहित करेंगे। महोत्सव के अगले और आखिरी दिन यानी 27 अगस्त (मंगलवार) को नंदोत्सव के तहत सुबह 7 बजे से जात-जडुला, साढ़े 10 बजे से ज्योत, 11 बजे से संगीतमय भजन-कीर्तन और दोपहर डेढ़ बजे से प्रसाद वितरण होगा। यह मंदिर की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई।