
नई दिल्ली । कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में पीजी ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर के मामले में वकीलों में भी उबाल आ गया है। दिल्ली हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने इस घटना की निंदा करते हुए कल यानि 21 अगस्त को सफेद रिबन बैंड लगाकर पीड़ित को श्रद्धांजलि और उनके परिजनों को सम्मान जताने का फैसला किया है।
दिल्ली हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव संदीप शर्मा के हस्ताक्षर से जारी नोटिस में कहा गया है कि बार एसोसिएशन ने आज एक आपात बैठक की और सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया। प्रस्ताव में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में पीजी ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या की बर्बर घटना की निंदा की गई। प्रस्ताव में जांच एजेंसियों की ओर से कड़े कदम उठाने की मांग की गई है। दिल्ली हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने केंद्र और राज्य सरकारों से जनता के बीच विश्वास बहाली के लिए पर्याप्त कदम उठाने की मांग की है।
दिल्ली हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने फैसला किया है कि वो दोषियों को दंडित करने के लिए पीड़ितों के परिजनों को बिना कोई फीस लिए सहायता करेंगे ताकि उन्हें जल्द से जल्द न्याय मिल सके। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने पीड़ित और उसके परिजनों के प्रति श्रद्धांजलि और सम्मान जताने के लिए कल यानि 21 अगस्त को सफेद रिबन बैंड पहनने का फैसला किया है।
बतादें कि 09 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में पीजी ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था। 10 अगस्त को इस मामले में एक सिविल वालंटियर को गिरफ्तार किया गया था। इस घटना के बाद पूरे देश में उबाल आ गया। देशभर में डॉक्टरों ने आंदोलन शुरू कर दिया।