झारखण्ड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बंगाल व झारखंड के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक

चिरकुंडा।पंचत आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बंगाल व झारखण्ड के वरिष्ट पुलिस पदाधिकारियों की बैठक की गई दोनों राज्यों के पुलिस द्वारा शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस द्वारा समन्वय स्थापित किया गया,जिसमे मुख्य रूप से अपराधियों के धर-पकड़ समेत इन मुद्दों पर चर्चा की गई।।विधानसभा चुनाव को लेकर बंगाल-झारखंड के वरीय पुलिस पदाधिकारियों की बैठक रविवार को निरसा अनुमंडल के पंचेत में आयोजित की गई। बैठक में आगामी झारखण्ड में होने वाले विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। वहीं सूचनाओं के अदान-प्रसाद आपसी तालमेल व अपराधियों के धर-पकड़ में दोनों राज्यो के पुलिस द्वारा सहयोग करने पर बल दिया गया। अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए वांछित अपराधियों व वारंटियों के खिलाफ बंगाल व झारखंड की पुलिस संयुक्त रूप से अभियान चलाएगी। अगर बंगाल का कोई अपराधी झारखण्ड में रह रहा है या यहां का अपराधी बंगाल में छुपा बैठा है तो उसकी गिरफ्तारी के लिए दोनों राज्यो की पुलिस मिलकर सहयोग के साथ अपराधियो को चिन्हित कर गिरफ्तार करेगी।इस बारे में निरसा एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर झारखण्ड से लगने वाले सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ाई जाएगी। सीमा पर कई चेक पोस्ट बनाए जाएंगे। महत्वपूर्ण जगहों का चयन किया जाएगा। हथियार, शराब व पैसों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए खुफिया जानकारी आपस में साझा की जायेगी ताकी जिस तरह से लोकसभा चुनाव शान्तिपूर्ण तरिके से सम्पन्न कराई गई थी उसी तरह विधानसभा चुनाव को भी शांतिपूर्ण तरिके से सम्पर्ण करने की लक्ष्य हैं जिसे लेकर दोनों राज्यो की पुलिस पदाधिकारियों की विशेष बैठक आहूत की गई हैं। मौके पर एसडीपीओ रजत मणिक बाखला, डीएसपी (सिंदरी) भुपेंद्र कुमार राउत, थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह, प्रभात रंजन राय, आकृष्ट अमन, राजीव कुमार सहित, बंगाल पुलिस के पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद कुमार आनंद, आकाश मौर्य, थाना प्रभारी एसके जावेद हुसैन, रोहेद शेख, लक्ष्मीनारायण दे, कार्तिक चंद्र भुई, उज्जवल शाह, मिलन मन्ना सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे‌‌।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?