
दुर्गापुर। दुर्गापुर महकमा अस्पताल के चिकित्सकों और नर्स के साथ स्वास्थ्य कर्मियों ने कोलकाता के सरकारी आरजीकर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल कांड के खिलाफ विरोध रैली निकाला.विरोध रैली में दुर्गापुर महकमा के विभिन्न हिस्सों से निजी अस्पतालों के डॉक्टरों और नर्सों ने भी भाग लिया. देश के सबसे बड़े मेडिकल संगठन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने हड़ताल का आह्वान किया है. इस हड़ताल का असर दुर्गापुर के विभिन्न सरकारी व निजी अस्पतालों में दिखा.इस दौरान कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए न्यू टाउनशिप थाने की बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. इस दौरान आपातकालीन चिकित्सा को छोड़ कर बाकी सभी विभाग को बंद रखा गया है।
