रानीगंज। आसनसोल संसदीय सीट पर हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा की अप्रत्याशित जीत के बाद जहां क्षेत्र के टीएमसी कार्यकर्त्ताओं मे खुशी का माहौल है तो दूसरी तरफ आसनसोल नए सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को बधाई देने वालों का ताँता लगा है इसी क्रम में आज रानीगंज स्थित 89 नंबर वार्ड के पार्षद मुजम्मिल शहजादा ने अपने कर्मियों के साथ शत्रुघ्न सिन्हा को फूलों का हार देकर सम्मानित किया। पार्षद ने बताया कि यह ऐतिहासिक जीत है। पहली बार आसनसोल में टीएमसी की जीत हुई है। उन्होने कहा कि ममता बनर्जी के जन कल्याणकारी योजनाओं के कारण यह संभव हुआ है। उन्होने कहा कि आसनसोल की जनता ने वोट नही अपना प्यार दिया है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में ममता बनर्जी देश प्रधानमंत्री बनेंगी। इस मौके पर टीएमसी कर्मियों ने मिठाई बांटी पटाखे फोड़े और हरे अबीर से एक दूसरे को रंग दिया। इस मौके पर शत्रुघ्न सिन्हा ने वार्ड नंबर 89 के सभी लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि इस जीत में तृणमूल कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं का हाथ है उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक जीत को हासिल करने में तृणमूल कांग्रेस के हर कार्यकर्ता ने समान रूप से योगदान दिया है उन्होंने आशा जताई कि आगे भी एकजुट होकर इसी तरह से तृणमूल कांग्रेस का हर कार्यकर्ता ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत रहेगा