जामुड़िया। आसनसोल नगरनिगम के जामुड़िया बोरो एक अंतर्गत 6 नंबर वार्ड स्तिथ नवनिर्मित स्वस्थ केंद्र का निरीक्षण बोरो चेयरमैन शेख शानदार द्वारा किया गया।इस दौरान नव निर्मित हो रहे हेल्थ सेंटर के निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार तथा मजदूरों को सही प्रकार से कार्य कराने का दिशानिर्देश दिया।बोरो चेयरमैन शेख शानदार ने कहा की राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मकसद है की सभी आमजन को बेहतर स्वस्थ पतिसेवा मिल सके।वही इसी दिशा में कार्य करते हुए नगरनिगम की ओर से नया स्वस्थ केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है ताकि कोई भी इलाज से वंचित नहीं रहे।उन्होंने कहा कि नव निर्मित हो रहे स्वस्थ केंद्र से जामुड़िया बोरो एक के तहत पड़ने वाले सभी वार्डो के लोगों को इलाज संबंधित काफी सहूलियत मिलेगी।वही स्वस्थ केंद्र का निर्माण जल्द से जल्द पूरा हो इसके लिए पूरी तरह से प्रयास चलाया जा रहा है ताकि आम जनता को अति शीघ्र स्वस्थ परिसेव मिलने लगे।निरीक्षण के दौरान बोरो चेयरमैन शेख शानदार सहित स्वस्थ केंद्र के कर्मचारी उत्तम मटिया,जीतू चक्रवर्ती आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।