रानीगंज में रवींद्रनाथ ठाकुर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह

 

रानीगंज – कविगुरु रवींद्रनाथ ठाकुर की पुण्यतिथि के अवसर पर रानीगंज बोरो दो के चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा अंसारी के नेतृत्व में बोरो कार्यालय में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान ठाकुर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समारोह में बोरो के सहायक अभियंता कौशिक सेनगुप्ता सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सियारसोल राजबाड़ी मोड़ में भी रवींद्रनाथ ठाकुर की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर बोरो अध्यक्ष मुजम्मिल शहजादा अंसारी और वार्ड पार्षद ज्योति सिंह ने ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। पूरे कार्यक्रम में श्रद्धांजलि देने वालों की भारी भीड़ रही, जिन्होंने रवींद्रनाथ ठाकुर के योगदान और उनकी विरासत को याद किया।
इस दौरान मुजम्मिल शहजादा अंसारी ने कहा, आज विश्वकवि रवींद्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि है। वह एक ऐसे महापुरुष थे जिन्होंने अपने कार्यों से न सिर्फ बंगाल बल्कि पूरे देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया। उनके बताए रास्तों पर चलने की आवश्यकता है और जिस तरह से उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्र के नाम समर्पित किया था और समाज को एक बेहतर स्थान बनाने के लिए कोशिश की थी, हम सबको उनके नक्शे कदम पर चलते हुए इसी तरह से देश और समाज की सेवा करने की जरूरत है ताकि आगे चलकर हमारा देश पूरे विश्व में अव्वल स्थान पर रह सके और इस देश के बच्चे दुनिया में हर जगह पर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?