कोलकाता, 4 अगस्त (शंकर जालान) भगवान शंकर को अति प्रिय सावन महीने के मौके पर पाथुरियाघाट स्ट्रीट स्थित श्री बिहारीजी मंदिर रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। पंडित श्रीभगवानजी के आचार्यत्व में अजय-खुशबू अग्रवाल ने विधिवत पूजा संपन्न करवाई। विभिन्न तरह के फूलों से बाबा भगवान शंकर का भव्य, दिव्य व आकर्षक श्रृंगार किया गया। तत्पश्चात ने कई गायकों ने कर्णप्रिय भजन सुनाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। शिव भक्तों ने हर-हर महादेव के उच्चारण के साथ ने बारी-बारी से भगवान शंकर का जलाभिषेक किया। आरती व प्रसाद वितरण के साथ धार्मिक आयोजन को विश्राम दिया गया।