
चिरकुंडा।चिरकुंडा कांवरिया संघ द्वारा लगातार 17 वां वर्ष 111 कांवरियों का जत्था व्यवसायी सह शिव भक्त अजय सिंह एवं मनोज सिंह के नेतृत्व में तीन नंबर चढ़ाई से सोमवार को रवाना हुआ। जो की बिहार के सुल्तानगंज से कांवर में जलभर कर पैदल 108 किलो मिटर यात्रा करते हुए देवघर में मनोकामना ज्योतिलिंग बाबा वैद्यनाथ और बासुकीनाथ में जलार्पण करेंगे। इस यात्रा में चिरकुंडा सहित आस पास के शिव भक्त चिरकुंडा कांवरिया संघ के बैनर तले नाचते गाते बाबा के भक्ति में लीन रहते है। मौके पर रीता सिंह, प्रतिभा सिंह, रूपा सिंह, अनिता सिंह, नीलम सिंह, रेखा सिंह, पूनम सिंह, शान्ति झा, माधुरी, स्वेता, रूबी, लक्ष्मी, कंचन, सीमा, संध्या, चमेली, उमा, अजय सिंह, मनोज सिंह, अशोक सिंह, सुदेश सिंह, शम्भूनाथ झा, संतोष साव(पिन्टू) ,शीतल राय चौधरी, अखिलेश सिंह, संजय सिंह, महंत यादव, ब्रजेश सिंह, कृष्णा सिंह, पिन्टू, हीरण रवानी, धनंजय आदि शिव भक्त बाबा नगरी रवाना हुए।
